सबसे पहले तो आपका स्वागत है मेरे इस blog/website sabhindihai पर, दोस्त यह ब्लॉग खासतौर पर खुद सीखने के लिए बनाया है लेकिन यहा मैं सीखने के साथ मे अपने जानकारी को शेयर भी करना चाहता हु इसके लिए मैंने यह blog बनाया है इसमे मैं aapको blogging, tech, earning app और थोड़ा बहुत free fire से जुड़ी हुई जानकारी भी देने की कोसिस करूंगा फ़्रेड aapको मैं आगे अपने बारे मे और ब्लॉग के बारे मे थोड़ा विस्तार से बताऊँगा।
मेरा यह blog/website बनाने का उद्देश्य क्या है ?
दोस्त आम तौर पर ज्यादातर लोग ब्लॉग इसलिए बनाते है ताकि वह जल्द से जल्द पैसे कमा सके लेकिन मेरा यह blog sab hindi hai बनाने का जो मेन उद्देश्य है वो पैसे कमाना नही है क्योंकि मुझे सबसे पहले तो blogging की जानकारी होनी चाहिए।
ब्लॉगिंग का सीखना कोई एक दिन का काम है भी नही ब्लॉगिंग ही नही आज हम किसी भी bussiness को स्टार्ट करते है तो हमे उस bussiness को आगे लाने मे टाइम लगता है और अगर हम शुर से ही सोचने लगे की ज्यादा पैसा कैसे कमाए तो हम उस bussiness को बहुत दिनों तक नही चला सकते है ।
दोस्त उसी तरह से ब्लॉगिंग भी है ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते है और बहुत पैसे कमाए जा सकते है लेकिन अगर मैं पैसे कमाने के उद्देश्य से ब्लॉगिंग करता हु तो सायद मैं ज्यादा टाइम तक ब्लॉगिंग नही कर सकता हु इसलिए मेरा मेन उद्देश्य है सीखना और सीखना।
मेरे बारे मे (About me ) ?
दोस्तों आपने मेरे ब्लॉग बनाने के उद्देश्य के बारे मे तो जान ही लिए होंगे अब आप मेरे बारे मे जानना चाहते होंगे मेरा नाम ARSHAD KHAN है और मैं अभी इस lockdown के टाइम पर घर पर ही हु और मैं अपने education के बारे मे बात करू तो मैंने Graducation किया है जिसका last year का exam मैंने कुछ दिनों पहले ही दिया था।
दोस्त अभी तो मैं blogging ही कर रहा हु दोस्त blogging करने मे मुझे बहुत मज़ा आता है और इससे पहले भी मैंने बहुत सारे ब्लॉग को बनाया है जिसमे से कुछ ब्लॉग अभी भी है और कुछ मैंने बंद कर दिए क्योंकि मुझे लगा की उसपर काम करने से कोई फायदा नही है और बहुत सारे ब्लॉग हो जाने पर और भी दिक्कत होता है इसलिए मैं सब ब्लॉग बंद करके 2 या 3 ब्लॉग पर ही काम कर रहा हु।
दोस्तों ये थी कुछ जानकारी मेरे और मेरे इस ब्लॉग sabhindihai के बारे मे अगर आप मेरे बारे और अच्छे से जानना चाहते हो तो आप मुझे मेल कर सकते हो मेरा मेल id मैंने aapको नीचे मे दे दिया है ।
contact :- sabhindihai@gmail.com
ConversionConversion EmoticonEmoticon