About Us

सबसे पहले तो आपका स्वागत है! मेरे इस blog/website sabhindihai पर, दोस्त यह ब्लॉग खासतौर पर खुद सीखने के लिए बनाया है, लेकिन यहा मैं सीखने के साथ मे अपने जानकारी को शेयर भी करना चाहता हु इसके लिए मैंने यह blog बनाया है, इसमे मैं 3D, Animation, Typography, Infographics, 3D Software से releted जानकारी और थोड़ा बहुत VFX से जुड़ी जानकारी भी देने की कोशिस करूंगा, मैं आगे अपने बारे मे और ब्लॉग के बारे मे थोड़ा विस्तार से बताऊँगा।

मेरा यह blog/website बनाने का उद्देश्य क्या है ?

दोस्त आम तौर पर ज्यादातर लोग ब्लॉग इसलिए बनाते है ताकि वह जल्द से जल्द पैसे कमा सके लेकिन मेरा यह blog sab hindi hai बनाने का जो मेन उद्देश्य है वो सिर्फ पैसे कमाना नही है। 

ब्लॉगिंग का सीखना कोई एक दिन का काम है भी नही ब्लॉगिंग ही नही आज हम किसी भी bussiness को स्टार्ट करते है तो हमे उस bussiness को आगे लाने मे टाइम लगता है और अगर हम शुरू से ही सोचने लगे की ज्यादा पैसा कैसे कमाए तो हम उस bussiness को बहुत दिनों तक नही चला सकते है ।

दोस्त उसी तरह से ब्लॉगिंग भी है ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते है और बहुत पैसे कमाए जा सकते है लेकिन अगर मैं पैसे कमाने के उद्देश्य से ब्लॉगिंग करता हु तो शायद मैं ज्यादा टाइम तक ब्लॉगिंग नही कर सकता हु इसलिए मेरा मेन उद्देश्य है सीखना और सीखना

मेरे बारे मे (About me ), और blog के बारे मे कुछ जानकारी  ?

मैं काफी साल से blogging कर रहा हु, और मैंने काफी समय से 3d भी सीखना स्टार्ट कर दिया था, इसलिए मैंने सोचा की जितना भी मैने 3d software के बारे मे सीखा है उससे कुछ बढ़िया चीजे बनाया जाए जैसे की 3D Typography, infography, 3D Animation, और Logo Animation जैसे बहुत सारे चीजे मैं इस वेबसाईट पर अपलोड करूंगा। 


contact :- sabhindihai@gmail.com