हैलो दोस्तों क्या आप झारखंड से हो आप खोज रहे हो ration card list jharkhand, का कैसे देखे तो मैं आपको इस पोस्ट मे इसके बारे मे ही जानकारी देने वाला हु. दोस्त आपको मैं जो भी स्टेप बताऊँगा. उसको फॉलो करने के बाद आप रियल वेबसाईट के द्वरा ration कार्ड की लिस्ट को अनलाइन अपने मोबाईल की मदद से देख सकते हो. दोस्त अगर आपके गाँव मे किसी का चेक करना है की उनका ration card की लिस्ट मे नाम है या नहीं तो आप देख सकते हो ।
दोस्त अब आप यहा से सिर्फ अपने गाँव का ही नहीं अगर आप झारखंड मे किसी और जगह का भी देखना चाहते है, तो आप देख सकते हो उसके लिए भी आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा. जो मैं आपको बताऊँगा बस आपको उसमे कुछ ध्यान देना है जिसके बाद मे आप देख पाओगे।
ration card list jharkhand ka kaise dekhe ?
दोस्त आपको ration card की list देखने के लिए झारखंड की अफिशल वेबसाईट पर जाना है. उसके लिए आपको गूगल मे aahar.jharkhand.gov.in टाइप करने के बाद जा सकते है. या मैंने आपको उसकी लिंक नीचे दे दिया हु आप उसपर क्लिक करने के बाद भी जा सकते है।
official website link :- aahar.jharkhand.gov.in
दोस्त आप इस लिंक से भी अपने झारखंड की ration कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए जा सकते है. दोस्त जैसे आप इस official साइट पर आ जाओगे आपके सामने मे बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे. आपको यहा किस ऑप्शन पर जाकर आपको देखना है मैं आपको स्टेप से बताने की कोसिस करूंगा. आप उन स्टेप को फॉलो करने के बाद मे देख सकते हो।
step 1 :- दोस्त अगर आप अपने मोबाईल फोन से कर रहे है. तो सबसे पहले आप क्रोम ब्राउजर का use करे और आपको ऊपर मे तीन लाइन दिखेगा. उसपआर क्लिक करने के बाद मे desktop site लिखा हुआ दिखेगा. और उस बॉक्स मे आपको तिक कर देना है. जिससे अब आपका फोन desktop मे ओपन होगा आपको इसमे ऊपर menu मे कार्डधारक लिखा हुआ दिखेगा इसपर क्लिक करना है और आपको राशनकार्ड विवरण के ऊपर क्लिक कर देना है।
step 2 :- दोस्त अब आपको कुछ बॉक्स देखने को मिलनेगे जिनको आपको भरना होगा, दोस्त आपको यहा यह लिखा हुआ दिख जाएगा की किस बॉक्स मे क्या सिलेक्ट करना है. जैसे की दोस्त आपको district सेलक्त करने के लिए बोलेगा तो आप अपनम या सेकलट कर लीजिए. उसके बाद आपको block चुनना होगा तो जो आपका ब्लॉक है वह सेकलट कीजिए।
इसे भी पढे :- pdf file kaise banaye ?
step 3 :- दोस्त इसी तरह से अब आपको यह village/ward या dealer मे से किसी एक पर तिक कर देना है. जैसे की आप village पर क्लिक करे है तो आपको नीचे और एक ऑप्शन आ जाएगा जिसमे आपको village/ward का नाम डालना होगा. तो आप डाल दीजिएगा, अब आपको cardtype मे आप किस तरह का कार्ड टाइप देखना चाहते है. उसको सिलेक्ट कीजिए अब आपके सामने मे or करके एक और ऑप्शन है. rationcard नंबर अगर आपके पास नंबर है तो आप उससे भी देख सकते है. दोस्त नहीं है तो आप इसको रहने दे. आपको नीचे मे captcha लिखा हुआ दिखेगा तो उसमे जो लिखा होगा. उसको देखने के बाद मे आप डाल दीजिए और अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिए. आपको यह पूरा लिस्ट देखने को मिल जाएगा।
अपने परिवार के सदस्य का नाम कैसे देखे ration कार्ड लिस्ट मे ?
दोस्त कई बार आप अपने ration कार्ड की लिस्ट मे देखते है. की आपके परिवार के किसी सदस्य का नाम लिस्ट मे से कट गया है. या जब आप ration लेने जाते है आपको ration किसी सदस्य का नाम लिस्ट से हट जाने के बाद मे काम मिलता है. तो आप उनसे पूछते है की इस बार हमको ration काम क्यों मिल रहा है. तो आपकमो वह से पता चलता है की आपके परिवार मे से इन सदस्य का नाम रैशन कार्ड से हट गया है ।
दोस्त अब आप उनका नाम भी से add करने के लिए जो भी कुछ डीलर डाक्यमेन्ट name ऐड करनेवाने के लिए माँगता है. आप उनको देते हो लेकिन आपको पता नहीं होता hai. की उनका नाम add हुआ या नहीं या फिर तो आप ऐसे भी देख सकते हो की आपके ration कार्ड मे किसी का नाम तो नहीं हट गया न आपको देखने के लिए उसी तरह से झारखंड की official वेबसाईट पर आ जाना है आपको जो भी स्टेप मैंने बताया है सब आपको वो हि करना है बस जहा आप rationcard number लिखा हुआ था जिसमे आपको अपना कार्ड नंबर डालना है उसके बाद सबमिट कर देना है आपको आपके सभी परिवार के सदस्य के नाम देखने को मिल जाएगा ।
तो दोस्त इस तरह से आप new ration card list kharkhand का देख सकते है, दोस्त यदि आप किसी और राज्य का देखना चाहते है तो आप कमेन्ट के जरिए हमको उसके बारे मे बताइए हम उसपआर भी आपके लिए एक आर्टिकल लेकर आएंगे ।
ConversionConversion EmoticonEmoticon